लोकसभा चुनाव 2024: आखिरी सातवें चरण में काशी की बारी,कल शनिवार को होगा मतदान
- चुनावी जंग में अपना-अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी
- वाराणसी लोकसभा सीट से सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में
- हैट्रिक लगाने की उम्मीद से मैदान में उतरे पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, वाराणसी। उत्तरप्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर आखिरी और सातवें चरण में कल मतदान होगा। काशी के लिए कल शनिवार का दिन यानी एक जून का दिन काफी अहम होने वाला है। वाराणसी देश की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विख्यात है। वाराणसी संसदीय सीट पर होने वाले मतदान पर देश के साथ साथ दुनिया की नजर टिकी हुई है। पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है। वाराणसी का चुनाव यह तय करेगा कि क्या यहां से केवल एक सांसद चुनकर जाएगा या फिर काशी तीसरी बार देश को नेतृत्व की बागडोर देने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वाराणसी लोकसभा सीट से सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जिनमें दो बार वाराणसी का सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल हैं और इस बार जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद से मैदान में उतरे हैं।
यूनीवार्ता ने इसे लेकर लिखा है कि यह चुनाव काशीवासियों के लिये उनके शहर के साथ ही देश की भी तस्वीर और तक़दीर बदलने में निर्णायक सिद्ध होगा। वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियों को पुख्ता कर ली हैं। वाराणसी लोक सभा क्षेत्र से कुल सात प्रत्याशी इस चुनाव प्रक्रिया के जरिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनके भाग्य का फैसला 19 लाख 97 हजार 577 मतदाता करेंगे, जिसमें नौ लाख 13 हजार 692 महिला वोटर्स शामिल हैं। आधी आबादी वाराणसी में निर्णायक भूमिका में है जो नारी सम्मान, स्वालम्बन से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट करेंगी। वहीं, 18 से 19 वर्ष के 37,226 फर्स्ट टाइम वोटर भी इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे।
लोकतंत्र के महाकुंभ के अंतिम और सातवें चरण के चुनाव के लिए शनिवार को 660 पोलिंग बूथों 1909 मतदान स्थलों पर वोट डाल जाएंगे। यहां से लगातार दो बार मोदी से शिकस्त खाकर तीसरे नंबर पर रहे , इंडिया गठबंधन के अजय राय कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी, अपना दल (कमेरावादी) से गगन प्रकाश यादव, युग तुलसी पार्टी से कोलीशेट्टी शिवकुमार इनके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार तिवारी व दिनेश कुमार यादव चुनावी जंग में अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं।