Karnataka Bypolls 2024: कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान, केंद्रीय मंत्री कुमार स्वामी को कहा 'कालिया', जेडीएस पलटवार करते हुए कहा - 'कांग्रेस अध्यक्ष का रंग बताओ'
- मंत्री जमीर अहमद खान ने दिया विवादित बयान
- चुनावी सभा में कुमारस्वामी को कहा 'कालिया'
- विवाद बढ़ने पर दी सफाई
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के संदुर, चन्नापटना और शिगगांव विधानसत्रा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। सोमवार को इन सीटों पर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में आवास मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान चन्नापटना विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सीपी योगेश्वर के प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राज्य के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कुमार स्वामी को 'कालिया' कहा है।
बताया भाजपा से ज्यादा खतरनाक
मंत्री अहमद खान ने रामनगर में आयोजित रैली में कहा, 'सीपी योगेश्वर भाजपा में चले गए थे, लेकिन वे कांग्रेस में लौट आए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से मतभेद के कारण वे निर्दलीय चुनाव लड़े। बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए।' उन्होंने आगे कहा, 'योगेश्वर के पास भाजपा में शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। वह जेडीएस में शामिल होने के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि 'कालिया कुमारस्वामी' भाजपा से ज्यादा खतरनाक था। अब वह (योगेश्वर) घर वापस आ गए हैं।'
जेडीएस ने की मंत्री पद से हटाने की मांग
मंत्री अहमद खान का बयान सामने आने पर जेडीएस ने खान को मंत्री पद से हटाने की मांग की। जेडीएस ने कहा, 'मंत्री का बयान "नस्लवादी" है।' पार्टी ने कांग्रेस से कहा, 'आपको कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एचसी महादेवप्पा, सतीश जराकीहोली, प्रियांक खड़गे और केएच मुनियप्पा का रंग पता होना चाहिए।'
विवाद बढ़ने पर खान ने दी सफाई
जेडीएस के आरोपों पर मंत्री अहमद खान ने सफाई दी। उन्होंने कहा, 'मुझे तो कुल्ला बोलते थे जमीर अहमद खान ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा- पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी मुझे 'कुल्ला' (बौना) कहा करते थे। मैं बहुत पहले से केंद्रीय मंत्री को 'करिअन्ना' (काला भाई) कहता आ रहा हूं। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।'
बता दें कर्नाटक की तीन विधानसभा सीट संदुर, चन्नापटना और शिगगांव पर 13 नवंबर को चुनाव होना है। इनके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।