उपचुनाव: उत्तराखंड और त्रिपुरा उपचुनाव में मिली जीत को जेपी नड्डा ने बताया डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों की जीत
उत्तराखंड और त्रिपुरा उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड और त्रिपुरा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को मिली जीत को डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर जनता की मुहर बताया है। जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स कर लिखा, "उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर जनता की मुहर है।"
उन्होंने इस जीत पर उत्तराखंड की जनता का आभार जताते हुए आगे कहा, "देवभूमि की जनता का आभार एवं उत्तराखंड भाजपा के कार्यकर्ताओं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को बधाई देता हूं।" नड्डा ने त्रिपुरा विधानसभा उपचुनावों में मिली जीत को बड़ी जीत करार देते हुए एक्स कर कहा, "त्रिपुरा विधानसभा उपचुनावों में भारी मतों से विजयी होने पर भाजपा प्रत्याशियों और त्रिपुरा भाजपा के कार्यकर्ताओं, मुख्यमंत्री माणिक साहा और प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी को बधाई। पीएम नरेंद्र मोदी के एक विकसित व समृद्ध नॉर्थ ईस्ट के संकल्प में पुन: विश्वास जताने हेतु त्रिपुरा की जनता का हृदय से आभार।" नड्डा ने अपने एक और एक्स में त्रिपुरा में मिली जीत को केंद्र और राज्य, दोनों स्तरों पर डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए कामकाज और विकास कार्यों पर प्रदेश की जनता की मुहर भी बताया।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|