कैश: झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार

  • ईडी की बड़ी कार्रवाई
  • झारखंड सरकार का एक और मंत्री गिरफ्तार
  • ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-15 13:01 GMT

डिजिटल डेस्क, रांची। ईडी ने झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया। रांची में जांच के दौरान जांच एजेंसी को 37 करोड़ कैश बरामद हुआ था। ईडी ने पूछताछ के बाद मंत्री को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम कांग्रेस नेता हैं और झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्रालय संभाल रहे हैं।

 आपको बता दें झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस  नेता आलमगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार 15 मई को गिरफ्तार कर लिया।ईडी ने मंत्री पर पूछताछ के दौरान सहयोग न करने का आरोप लगा है। ईडी ने आलमगीर आलम को आज भी पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ में सहयोग न करने पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले ईडी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें अभी किसी भी अदालत से जमानत नहीं मिली है। आगामी दिनों में उनकी जमानत याचिका को लेकर सुको में सुनवाई होनी है। आपको बता दें पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दो फरवरी को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन सुको की पीठ ने उनसे हाइकोर्ट जाने के लिए कहा था। हेमंत सोरेन ने मामले में अनुच्छेद-32 के तहत याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट के कहने पर हम चार फरवरी को हाइकोर्ट गये। वरिष्ठ वकील सिब्बल ने कहा उच्च न्यायालय का फैसला अब तक नहीं आने से हेमंत सोरेन के समक्ष दुविधा की स्थिति है, क्योंकि वह कानूनी उपायों के लिए न तो आगे बढ़ सकते हैं और न ही पीछे जा सकते हैं।  वरिष्ठ वकील सिब्बल ने हेमंत सोरेन का मामला केजरीवाल जैसा बताता हुए,सर्वोच्च अदालत से जमानत देने की मांग की। 

Tags:    

Similar News