चुनाव बाद सरकार: जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेस के विधायकों ने उमर अब्दुल्ला को अपना नेता चुना

  • चार निर्दलीय विधायकों ने एनसी को दिया समर्थन
  • कांग्रेस से बातचीत करेगी एनसी
  • निर्दलीय विधायकों के आने से एनसी के पास पूर्ण बहुमत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-10 13:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू कश्मीर चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एनसी और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। आज एनसी विधायक दल की मीटिंग हुई। विधायक दल की बैठक में सभी एनसी विधायकों ने सर्वसम्मति से फारुख अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना है।

जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेस के उपाध्यक्ष और नवनिर्वाचित विधायक उमर अब्दुल्ला ने विधायक दल का नेता चुने जाने पर कहा, "नेशनल कॉन्फ्रेंस की विधायक दल की बैठक हुई और विधायक दल ने अपने नेता का चुनाव किया। मैं विधायक दल का मुझपर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद करता हूं।

 उमर ने आगे कगा फिलहाल कांग्रेस से बातचीत चल रही है ताकि उनका समर्थन मिले। 4 निर्दलीय विधायकों ने एनसी को अपना समर्थन दे दिया हैं। अब नेशनल कॉन्फ्रेंस की कुल संख्या 46 हो गई है।

Tags:    

Similar News