विधानसभा चुनाव 2024: हरियाणा में नारनौद विधानसभा सीट से बीजेपी ने कैप्टन अभिमन्यु को चुनावी मैदान में उतारा, पिछले 3 चुनावों में कांग्रेस को मिली हार
- नारनौद में त्रिकोणीय मुकाबला
- इनेलो- बसपा गठबंधन ने मुकाबले को बनया रोचक
- पिछले 3 चुनावों में जेजेपी, इनेलो और बीजेपी को मिली जीत
डिजिटल डेस्क, नारनौद। हरियाणा विधानसभा चुनाव में नारनौद विधानसभा सीट अहम विधानसभा सीट है, नारनौद एक सामान्य सीट है। बीजेपी ने अबकी बार 56 वर्षीय कैप्टन अभिमन्यु को चुनावी मैदान में उतारा है। कैप्टन अभिमन्यु मित्तर सेन के बेटे है।
पिछले तीन चुनावों में कांग्रेस को यहां निराशा हाथ लगी है। हालांकि अबकी बार नारनौद विधानसभा चुनाव में इनेलो बसपा गठबंधन ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। जेजेपी,बीजेपी और इनेलो की पिछले तीन चुनाव में बारी बारी से जीत होती आई है।
2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के रामकुमार गौतम ने बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु को हराया था। जबकि कांग्रेस के बलजीत सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे। इस बार नारनौद विधानसभा सीट के नतीजे किस दल के पक्ष में होंगे, यह मतदाताओं को तय करना है।
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु और 2009 में आईएनएलडी के सरोज ने मुकाबला जीता था।