विधानसभा चुनाव 2024: हरियाणा की पंचकूला विधानसभा सीट से बीजेपी ने फिर से ज्ञान चंद गुप्ता पर भरोसा जताया

  • 2019 और 2014 में बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता जीते
  • 2009 में कांग्रेस के देवेंद्र कुमार बंसल ने जीत दर्ज की
  • पंचकूला में तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की बीजेपी को उम्मीद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-18 14:13 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में पंचकूला विधानसभा सीट अहम विधानसभा सीट है, 2019 के विधानसभा सीट में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इस बार पंचकूला विधानसभा सीट के नतीजे किस दल के पक्ष में होंगे, यह मतदाताओं को तय करना है।

 

बीजेपी को हैट्रिक की उम्मीद

2019 और 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता और 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के देवेंद्र कुमार बंसल ने जीत दर्ज की। बीजेपी ने तीसरी बार उन पर भरोसा जताया है। बीजेपी दो चुनावों में मिली जीत से उत्साहित है। और पंचकूला में तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद लगाए बैठी है।

2009 में हुआ पहला विधानसभा चुनाव 

पंचकूला विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 2009 में हुआ था, तब कांग्रेस के देवेंद्र कुमार बंसल विधायक के रूप में निर्वाचित हुए थे, लेकिन 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता विधायक बने। 2019 में गुप्ता विधायक चुने गए। 2014 और 2019 में बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता ने लगातार दो बार जीत दर्ज की।

 पंचकूला में कांटे का मुकाबला

2019 में ज्ञान चंद गुप्ता को 61537 वोट ,जबकि कांग्रेस के चंद्रमोहन को 55,904 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। पंचकूला में इस बार भी कांटे का मुकाबला है।

Tags:    

Similar News