विधानसभा चुनाव 2024: हरियाणा की खरखौदा विधानसभा सीट कांग्रेस के जयवीर का अभेद किला, तीन चुनाव लगातार जीतने वाले जय के सामने तीसरी बार बीजेपी के पवन खरखौदा

  • हैट्रिक के बाद चौथी बार जीतने की तैयारी में कांग्रेस के जयवीर
  • जयवीर के जीतने की राह आसान नहीं
  • इनेलो -बसपा गठबंधन ने चुनाव को रोचक बनाया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-26 13:38 GMT

डिजिटल डेस्क, खरखौदा। हरियाणा विधानसभा चुनाव में खरखौदा विधानसभा सीट अहम विधानसभा सीट है, खरखौदा एक सामान्य सीट है। बीजेपी ने अबकी बार 44 वर्षीय पवन खरखौदा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पवन खरखौदा आजाद सिंह के बेटे है।

 

पिछले तीन चुनाव में कांग्रेस के जयवीर सिंह ही चुनाव जीतते आ रहे है। लेकिन अबकी बार उनकी जीत की राह को कठिन माना जा रहा है। बीजेपी के पवन और कांग्रेस के जयवीर के बीच तीसरी बार आमना सामने होने जा रहा है। यहां इनेलो बसपा ने मुकाबले को कड़ा कर दिया है।

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जयवीर बाल्मीकि ने जेजेपी के पवन कुमार को हराया था। भाजपा की मीना नरवाल तीसरे स्थान पर रही। इस बार खरखौदा विधानसभा सीट के नतीजे किस दल के पक्ष में होंगे, यह मतदाताओं को तय करना है।

2014 और 2009 में कांग्रेस के जयवीर सिंह ने जीत दर्ज की थी।

Tags:    

Similar News