विधानसभा चुनाव 2024: हरियाणा में कंवर पाल का अभेद किला जगधारी विधानसभा सीट

  • जगधारी में बीजेपी कांग्रेस बसपा के बीच होता है त्रिकोणीय मुकाबला
  • बीजेपी ने कंवर पाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है
  • 2014, 2019 में बीजेपी व 2009 में बीएसपी ने जीती

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-19 12:55 GMT

डिजिटल डेस्क, जगधारी। हरियाणा में जगधारी विधानसभा सीट अहम विधानसभा सीट है, 2019 के विधानसभा सीट में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इस बार जगधारी विधानसभा सीट के नतीजे किस दल के पक्ष में होंगे, यह मतदाताओं को तय करना है।

बीजेपी ने पाल को उतारा

बीजेपी ने 2024 के विधानसभा चुनाव में यहां कंवर पाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

जगधारी सामान्य सीट

जगधारी विधानसभा सीट से 2019 में बीजेपी के कंवरपाल गुर्जर, 2014 में बीजेपी के कंवरपाल और 2009 में बीएसपी के अकरम खान ने जीत दर्ज की। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है।

पिछले दो चुनाव में पाल की हुई जीत

2019 के विधानसभा में बीजेपी के कंवर पाल ने जगधारी सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 38.88 फीसदी वोट शेयर के साथ 66,376 मत मिले थे। उन्होंने कांग्रेस के अकरम खान को हराया था जिन्हें 50,003 वोट मिले थे। 2014 के विधानसभा चुनाव में भी कंपर पाल ने इस सीट से जीत हासिल की थी। 2014 के विधानसभा चुनाव में कंवर पाल को 74,203 वोट मिले थे। बीएसपी उम्मीदवार अकरम खान 40,047 वोट मिले। पाल ने खान को 34,156 मताों के अंतर से हराया था।

Tags:    

Similar News