विधानसभा चुनाव 2024: हरियाणा की इसराना सीट से बीजेपी ने पिछले चुनाव में हारे प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार को फिर चुनावी मैदान में उतारा

  • 2019 के चुनाव में कांग्रेस के बलबीर बाल्मीकि ने जीत हुई
  • 2014 में बीजेपी से और 2009 में इनेलो से जीते कृष्ण लाल पंवार
  • इसराना अनुसूचित जाति आरक्षित सीट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-25 13:16 GMT

डिजिटल डेस्क, इसराना। हरियाणा विधानसभा चुनाव में इसराना विधानसभा सीट अहम विधानसभा सीट है, इसराना एक अनुसूचित जाति आरक्षित सीट है। बीजेपी ने अबकी बार 67 वर्षीय कृष्ण लाल पंवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कृष्ण लाल पंवार लखमी चंद के बेटे है।

 

इसराना विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों पर नजर डाले तो जानकारी मिलती है कि यहां हर बार नए दल को जीत मिलती है। पिछले चुनाव में बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार को हार का मुंह देखना पड़ा था।  अंत तक फैसला जनता के हाथों में है, कि वह किस प्रत्याशी को अपना विधायक चुनती है।

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बलबीर बाल्मीकि ने बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार को हराया था। इनेलो तब यहां तीसरे नबंर पर गई थी।

2014 में बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और 2009 में इनेलो से कृष्ण लाल पंवार चुनाव जीते।

Tags:    

Similar News