विधानसभा चुनाव 2024: हरियाणा की मुलाना विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार संतोष चौहान सरवन, 2014 में जीती थी चुनाव
- 2019 में कांग्रेस को मिली थी जीत
- 2014 में बीजेपी से संतोष चौहान सरवन
- 2009 में आईएएनस राजबीर सिंह बरारा ने चुनाव जीता
डिजिटल डेस्क, मुलाना। मुलाना विधानसभा सीट हरियाणा की अहम विधानसभा सीट है, जहां 2019 में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इस बार मुलाना विधानसभा सीट पर किसता ताज सजेगा ,ये जनता फैसला लेगी।
बीजेपी ने संतोष चौहान सारवान पर जता भरोसा
मुलाना विधानसभा सीट से 2019 में कांग्रेस के वरूण चौधरी ने जीत दर्ज की। 2014 में बीजेपी से संतोष चौहान सरवन ,2009 में आईएएनस राजबीर सिंह बरारा ने चुनाव जीता था। बीजेपी संतोष चौहान सारवान को फिर से मैदान में उतारा है।
मुलाना विधानसभा सीट अंबाला जिले में आती है
90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा की मुलाना विधानसभा सीट अंबाला जिले में आती है। मुलाना सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। मुलाना विधानसभा क्षेत्र की सबसे रोचक बात यह है कि इस सीट पर गत 5 दशक से वरुण चौधरी का परिवार ही चुनाव लड़ता रहा है। परिवार ने 11 बार चुनाव लड़ा और 6 वार हार का सामना करना पड़ा जबकि पांच बार जीत हासिल की है। 9 चुनाव फूलचंद मुलाना और पिछले दो चुनाव वरुण चौधरी ने लड़े हैं।
हर किसी नए दल ने मुलाना को जीता
वरुण चौधरी के सांसद बनने के बाद इस सीट पर कांग्रेस को एससी जाति से नेता खोजने में परेशानी हो रही है। वहीं 2014 चुनाव में बीजेपी के संतोष चौहान सरवन ने आईएनएलडी प्रत्याशी राजबीर सिंह बराडा को 5649 वोटों के अंतर से हराया था। पिछले तीन चुनावों की बात की जाए तो 2019 में कांग्रेस , 2014 में बीजेपी, 2009 में आईएनएलडी ने चुनाव जीता।