Ghulam Mohammad Mir: गुलाम मोहम्मद मीर की जीवनी, जानिए जम्मू की हंदवाडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे गुलाम मोहम्मद मीर कौन है?

  • हंदवाडा विधानसभा सीट पर 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
  • बीजेपी से गुलाम मोहम्मद मीर रिटायर सरकारी कर्मचारी
  • पेंशन ही उनकी आय का एक मात्र साधन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-30 14:33 GMT

डिजिटल डेस्क, हंदवाडा। जम्मू कश्मीर की हंदवाडा विधानसभा सीट पर 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। हंदवाडा सीट में जम्मु कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस चौधरी मोहम्मद रमजान, बीजेपी से गुलाम मोहम्मद मीर ,जेके पीडीपी से गौहर आजाद मीर चुनावी मैदान में है। 7 प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला है। हंदवाडा सामान्य विधानसभा क्षेत्र है।

 

72 वर्षीय बीजेपी प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद मीर मोहम्मद अकबर मीर के बेटे है। गुलाम मोहम्मद मीर का आवास बाकियाकेर तहसील हंदवाडा जिला कुपवाडा में है। गुलाम मोहम्मद मीर की पत्नी गृह कार्य करती है। गुलाम मोहम्मद मीर एक राजनेता, व रिटायर कर्मचारी है। पेंशन ही उनकी आय का एक मात्र साधन है।

उन्होंने अपने शपथ पत्र में केश इन हैंड कोई राशि का जिक्र नहीं किया है। गुलाम मोहम्मद मीर की शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने कश्मीर विश्वविद्यालय से बीएससी कृषि में स्नातक किया, उसके बाद डीएमआई नागपुर से कृषि मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा किया हुआ है।


Tags:    

Similar News