सुबह 9 बजे तक 11.31 फीसदी मतदान, हिमाचल प्रदेश में सबसे तेज और ओडिशा में सबसे धीमी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के सांतवे चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर सुबह 9 तक 11.31 फीसदी मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान हिमाचल प्रदेश (14.35%) और सबसे कम मतदान ओडिशा (7.69%) में हुआ है। इनके अलावा यूपी में 12.94, बंगाल में 12.63, झारखंड में 12.15, चंडीगढ़ में 11.64, बिहार में 10.58 और पंजाब में 9.64 फीसदी वोटिंग हुई है।
लोकसभा चुनाव के साथ ही उड़ीसा में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में राज्य की कुल 147 सीटों में से 42 पर चुनाव हो रहा है। 105 सीटों पर पहले तीन चरणों में वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में 7.69 फीसदी मतदान हो चुका है।
इनके अलावा देश के चार राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी आज ही चुनाव हो रहा है। इनमें 6 हिमाचल प्रदेश की और एक-एक बिहार, यूपी और बंगाल की सीटें हैं।