Fakir Mohammad Khan: फकीर मोहम्मद खान की जीवनी, जानिए जम्मू की आदिवासी आरक्षित गुरेज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे फकीर मोहम्मद खान कौन है?

  • गुरेज विधानसभा सीट पर 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
  • गुरेज एसटी आरक्षित विधानसभा क्षेत्र
  • फकीर मोहम्मद खान पहले भी विधायक रह चुके है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-30 14:31 GMT

डिजिटल डेस्क, गुरेज। जम्मू कश्मीर की गुरेज विधानसभा सीट पर 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। गुरेज सीट में जम्मु कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस नजीर अहमद खान , बीजेपी से फकीर मोहम्मद खान ,डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी से निसार अहमद लोने व एक निर्दलीय प्रत्याशी गुलाम रसूल चुनावी मैदान में है। 5 प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला है। गुरेज एसटी आरक्षित विधानसभा क्षेत्र है।

 

61 वर्षीय बीजेपी प्रत्याशी फकीर मोहम्मद खान जुमा खान के बेटे है। फकीर मोहम्मद खान का आवास गुजरान तुलैल में है।

फकीर मोहम्मद खान की पत्नी गृह कार्य करती है। फकीर मोहम्मद खान, एक राजनेता, टीचर व पूर्व विधायक रह चुके है। पेंशन ही उनकी आय का एक मात्र साधन है। उनके पास 5 हजार रुपए की नकदी है। पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान की शिक्षा राजनीति विज्ञान में एमए बीएड हैं।

Tags:    

Similar News