Exit Poll 2023: MP, राजस्थान और छत्तसीगढ़ में नहीं बदलेगी सरकार, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त, एग्जिट पोल में आए चौंकाने वाले नतीजे
- पांच राज्यो में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव
- 3 दिसंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तसीगढ़, मिजोरम और तेलंगाना इन सभी पांच राज्यों के लिए मतदान पूरा हो चुका है। अब से कुछ ही देर बाद सभी राज्यों के एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। हालांकि, फाइनल नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।
हिंदी भाषी बेल्ट में बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं, तेलंगाना में बीआरएस बनाम कांग्रेस की लड़ाई है। इसके अलावा मिजोरम में एमएनएफ बनाम कांग्रेस की लड़ाई है।
किस राज्य में किसकी सरकार?
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है। साथ ही, छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है। वहीं, मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है। इधर, तेलंगाना में सीएम केसीआर के नेतृत्व में बीआरएस की सरकार है। इसके अलावा मिजोरम में सीएम जोरमथंगा के नेतृत्व में एमएनएफ सत्ता में है।
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा होने के आसार है।
मिजोरम कुल सीट-40
बहुमत- 21
एमएनएफ- 15-21
जेडपीएम- 12-18
कांग्रेस- 2-8
बीजेपी- 0
मिजोरम में डंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में जोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकार नहीं बनने का अनुमान है।
मिजोरम कुल सीट- 40
बहुमत-21
MNF-3-7
INC- 2-4
ZPM- 28-35
BJP- 0-2
OTH- 0
एबीपी सी-वोटर सर्वे के मुताबिक, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वहीं, बीआरएस राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी।
तेलंगाना कुल सीट- 119
बहुमत- 60
स्रोत - सी वोटर
किसे कितनी सीट ?
कांग्रेस-49-65
बीजेपी-05-13
BRS-38-54
AIMIM-05-09
अन्य - 00-00
एबीपी न्यूज़ सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी। हालांकि, टुडेज चाणक्या और इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने बढ़त में दिखाई है।
मध्य प्रदेश कुल सीट-230
बहुमत-116
कांग्रेस- 113-137
बीजेपी- 88-112
अन्य- 2-8
टुडेज चाणक्या एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है।
राजस्थान कुल सीट-199
बहुमत-100
कांग्रेस- 101-112
भाजपा- 89-101
इंडिया टीवी एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो सकती है।
राजस्थान कुल सीट-199
बहुमत-100
कांग्रेस- 94-104
बीजेपी- 80- 90
अन्य- 14-18
इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार रिपीट हो सकती है। इसके अलावा बीजेपी यहां पिछली बार के मुताबिक और ज्यादा सीटे लाती हुई दिखाई दे रही है। यदि इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के दावें सही साबित होते हैं तो बीजेपी को 140-159, कांग्रेस को 70-89 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है।
मध्य प्रदेश कुल सीट 230
बहुमत-116
बीजेपी- 140-159
कांग्रेस- 70-89
अन्य- 0
टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस को सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है।
मध्य प्रदेश कुल सीट- 230
बहुमत-116
बीजेपी- 105-117
कांग्रेस- 109-125
अन्य- 0
न्यूज24-टुडेज चाणक्या एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है।
मध्य प्रदेश कुल सीट 230
बहुमत-116
बीजेपी- 151 (+/-12)
कांग्रेस- 74 (+/-12)
अन्य- 5 (+/-4)
टुडेज चाणक्या के मुताबिक, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है।
तेलंगाना कुल सीट-119
बहुमत-60
कांग्रेस- 71
बीआरएस- 33
बीजेपी- 7
अन्य- 8