लोकसभा चुनाव 2024: दुनियाभर की मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे एग्जिट पोल के नतीजे, जानिए क्या बोले ब्रिटेन, रूस, चीन, तुर्की, सऊदी समेत दुनियाभर के प्रमुख अखबार

  • विदेशी मीडिया में छाया एग्जिट पोल
  • पीएम मोदी के तीसरी बार पीएम बनने का जिक्र
  • विपक्ष के सवाल उठाने को भी दी जगह

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-03 15:27 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में 18वीं लोकसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और 4 जून यानी कल इसके परिणामों की घोषणा की जाएगी। इससे पहले 1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग होने के बाद एग्जिट पोल भी आ चुके हैं, जिनमें बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होती दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गठबंधन को चुनाव में 350 से लेकर 410 सीटें मिल रही हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में हो रहे आम चुनाव की कवरेज दुनिया के लगभग सभी देशों में की जा रही है। ऐसे में 1 जून को आए एग्जिट पोल पर सभी दुनिया के सभी प्रमुख अखबार, न्यूज चैनल और वेबसाईट्स ने खबर प्रकाशित की हैं।

ब्रिटेन मीडिया

ब्रिटेन के प्रमुख अखबार द गार्डियन और न्यूज चैनल बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में एग्जिट पर प्रमुखता से जगह दी। द गार्डियन ने कहा कि भारत में आम चुनाव संपन्न हो चुके हैं और एग्जिट पोल में अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी एक बार फिर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले हैं। अखबार ने आगे कहा कि यह चुनाव भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और लंबा चुनाव था, जिसमें करीब 1 अरब मतदाता थे। अप्रैल में शुरू हुए इस चुनाव में भयंकर गर्मी देखने को मिली, जिसकी चपेट में आकर कई चुनाव अधिकारियों और मतदाताओं की मौत हो गई।

अखबार ने आगे लिखा, 'शनिवार रात को आए एग्जिट पोल के नतीजों में मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है और संसद में दो तिहाई सीट जीतती नजर आ रही है। यह हिंदू राष्ट्रवादी नेता मोदी के लिए ऐतिहासिक जीत होगी जिन्होंने भारत के धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में महत्वपूर्ण तरीके से बदलाव किया है। जवाहरलाल नेहरू के बाद अब तक कोई भी प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीता है।'

वहीं बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एग्जिट पोल के परिणाम से यह दिखाई दे रहा है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। इसके अलावा चुनावी विश्लेष्कों के हवाले से बीबीसी ने यह भी बताया कि पूर्व में एग्जिट पोल गलत भी साबित हुए हैं।

चीन

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भी भारत के चुनाव पर लगातार खबरें प्रकाशित कीं। एग्जिट पोल पर अखबार ने लिखा कि इससे पता चलता है कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार विजयी होने वाले हैं। विशेषज्ञों के हवाले से अखबार ने बताया कि एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने के बाद पीएम मोदी अपनी घरेलू और विदेशी नीती में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेंगे और भारत के विकास को बढ़ावा मिले ऐसी कोशिशें जारी रखेंगे।

अखबार ने आगे लिखा, 'चुनाव जीतने के बाद मोदी का ध्यान इस बात पर होगा कि भारत, अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। मोदी कूटनीतिक तरीके से विश्व में भारत का प्रभाव बढ़ाने की भी कोशिश करेंगे।'

रूस

रूस के सरकारी चैनल रसिया टीवी ने भी एग्जिट पोल पर खास रिपोर्ट प्रकाशित की। न्यूज चैनल ने इसमें लिखा कि तमाम एग्जिट पोल के रिजल्ट्स में ये बाताया गया है कि चुनावों में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में एक बार फिर नरेंद्र मोदी भारत के पीएम बनने जा रहे हैं। रसिया टीवी ने अपनी रिपोर्ट में आगे लिखा, 'मोदी की यह जीत ऐतिहासिक होने वाली है क्योंकि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद कोई भी प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार पीएम नहीं बना। नेहरू लगभग 17 सालों तक सत्ता में बने रहे थे।' पाकिस्तान

पाकिस्तान

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मीडिया में भी भारत के चुनाव सुर्खियों में बने हुए हैं। वहां के प्रमुख अखबारों में से एक डॉन ने लिखा कि दो एग्जिट पोल्स के नतीजों का सारांश निकाला जाए तो सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए रिकॉर्ड वोटों से यह चुनाव जीतने वाला है। नतीजों में एनडीए को 543 सीटों में से 350 सीटें मिल रही हैं, जबकि बहुमत के लिए 272 सीटों की आवाश्यकता है।

अखबार ने आगे लिखा, 'कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को लेकर एग्जिट पोल में कहा जा रहा है कि गठबंधन 120 सीटें जीतेगा। भारत में एग्जिट पोल का रिकॉर्ड खराब रहा है क्योंकि चुनाव के नतीजे अक्सर उन्हें गलत साबित करते रहे हैं। विश्लेषकों का कहना है कि भारत जैसे बड़े और विविधता भरे देश में एग्जिट पोल के जरिए चुनाव नतीजों का अनुमान लगा पाना एक बड़ी चुनौती है।'

बांग्लादेश

बांग्लादेश पाकिस्तान के जैसे ही भारत के एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश के मीडिया में भी एग्जिट पोल पर रिपोर्ट प्रकाशित की गईं। वहां के प्रमुख अखबार द डेली स्टार ने एग्जिट पोल पर पब्लिश अपनी खबर का टाइटल दिया, 'भारत के विपक्ष ने एग्जिट पोल के अनुमान को खारिज किया।'

द डेली स्टार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, 'भारत के विपक्षी नेताओं ने उन एग्जिट पोल के अनुमानों को गलत बताया है जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में लौट रहे हैं। विपक्ष ने एग्जिट पोल को फर्जी करार दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह एग्जिट पोल नहीं है बल्कि यह मोदी मीडिया पोल है। इंडिया ब्लॉक को 295 सीटें मिल रही हैं।'

इनके अलावा कतर, सऊदी अरब, तुर्की और यूएई की मीडिया में भी भारत के राष्ट्रीय चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल पर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की गईं।

Tags:    

Similar News