Madhya Pradesh Election 2023 Dates: मध्य प्रदेश में बजा चुनावी बिगुल, 17 नवंबर को एक चरण में ही होंगे कुल 230 सीटों पर मतदान, एक क्लिक में जाने पूरी डिटेल
- 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में होगा मतदान
- 230 सीटों पर एक चरण में होगा चुनाव
- प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच है कड़ी टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश समेत आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। राज्य में एक चरण में ही कुल 230 सीटों के लिए मतदान होंगे। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
एमपी में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विस चुनाव के लिए बीजेपी अभी तक अपने प्रत्याशियों की चार सूची जारी कर चुकी है। पार्टी ने इन चारों लिस्ट में कुल 80 उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का मौका दिया है। हालांकि, प्रदेश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अभी तक अपने एक भी प्रत्याशी को चुनावी मैदान में नहीं उतारा है। माना जा रहा है कि एक दो दिनों के भीतर ही कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
कांग्रेस की ओर से कमलनाथ मध्य प्रदेश में चुनावी बेड़ा संभाले हुए हैं। वहीं, राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की ओर से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सूबे का चुनावी जिम्मा सर पर उठाए हुए हैं। इन दोनों पार्टी की ओर से इनके आलाकामन भी चुनावी रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करके जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हुए हैं। बीजेपी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आकर प्रदेश में जनसभाओं और रैलियों में शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने में लगे हुए हैं।
अगले 37 दिन तक प्रदेश की सियासत बेहद दिलचस्प
इस बार मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि, बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्री समेत चार सांसद को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी इस बार इंदौर-1 विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। वे पार्टी के लिए प्रदेश में प्रचार करने के अलावा खुद की सीट का भी जिम्मा संभाल रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की सियासत अगले 37 दिनों तक बेहद दिलचस्प होने वाला है।
इन राज्यों में भी होंगे विधानसभा चुनाव
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी नवंबर के अंत तक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही, इन राज्यों के भी चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को ही एक साथ घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि, पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम से विधानसभा चुनाव की शुरुआत होगी। मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। इसके अलावा केवल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होंगे। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।