Dinesh Kaushik: दिनेश कौशिक की जीवनी, जानिए हरियाणा की बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे दिनेश कौशिक कौन है?

  • चुनावी रण में उतरे 14 उम्मीदवार
  • बीजेपी प्रत्याशी दिनेश कौशिक
  • प्रॉपर्टी डीलर व सामाजिक कार्यकर्ता है दिनेश कौशिक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-03 13:57 GMT

डिजिटल डेस्क, बहादुरगढ़ । हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ विधानसभा सीट अहम विधानसभा सीट है, बहादुरगढ़ एक सामान्य सीट है। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजिंदर सिंह जून, इनेलो से शीला नफे सिंह राठी, बीजेपी से 54 वर्षीय दिनेश कौशिक को चुनावी मैदान में उतारा है। कुल 14 उम्मीदवार चुनावी रण में अपना भाग्य आजमा रहे है। दिनेश कौशिक राम करण के बेटे है। दिनेश कौशिक का आवास आदर्श नगर बहादुरगढ़ में है।

 

बहादुरगढ़ विधानसभा चुनाव में इनेलो बसपा गठबंधन ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। इस बार बहादुरगढ़ विधानसभा सीट के नतीजे किस दल के पक्ष में होंगे, यह मतदाताओं को तय करना है। दिनेश कौशिक की पत्नी का नाम ममता है। दिनेश के पास केश इन हैंड 1 लाख 65 हजार रूपए जबकि पत्नी के पास 1 लाख 85 हजार रूपए है।

दिनेश कौशिक की शिक्षा12 वीं पास है। उनकी पत्नी गह कार्य के साथ साथ प्रॉपर्टी सेल का कार्य करती है। दिनेश कौशिक खुद प्रॉपर्टी डीलिंग एंड डेवलपर्स व सोशल एक्टिविस्ट का कार्य कते है।

Tags:    

Similar News