लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली सीएम केजरीवाल का पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पहला रोड शो
- दिल्ली का काम रोकना चाहती है बीजेपी-केजरीवाल
- जेल में नहीं दी इंसुलिन -सीएम
- गर्मी बहुत है लेकिन वोट डालना चाहिए
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार 20 मई को पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ रोड शो किया। सीएम केजरीवाल का पत्नी के साथ ये पहला रोड शो था। पति-पत्नी दोनों ने मिलकर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने पत्नी के साथ किए पहले रोड शो में कहा अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं। केजरीवाल ने आगे कहा 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और आप उसका हिस्सा होगी। दिल्ली को हम पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। हमने स्कूल-अस्पताल ठीक कर दिए लेकिन कानून-व्यवस्था बहुत खराब है, पुलिसवाले सुनते नहीं हैं पर चार जून के बाद वे जनता की सुनेंगे।
केजरीवाल ने कहा मुझे जेल में दिल्लीवालों की बहुत याद आई। दिल्ली में हम सातों सीटें जीतेंगे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, यह देश के लिए बहुत अच्छी बात है। मुझे जेल से बाहर लाने के लिए दिल्ली की माताओं-बहनों ने मन्नतें मांगी और व्रत रखा। एक दिन ऊपर वाले की कृपा हुई और मुझे जमानत मिल गई।
आपको बता दें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गांधी नगर समेत दिल्ली के कई इलाकों में प्रचार करते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। जेल में जाने को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा मुझे पीएम मोदी ने जेल में डाल दिया। मुझे पता चला जब मैं जेल में था तो मेरी मां-बहनों ने मेरे लिए पूजा पाठ किया और इसी का नतीजा है कि मैं आप सबके बीच हूं। हनुमान जी के कृपा से आज मैं जेल से बाहर हूं। जेल में मैंने देखा मुझे बेल मिल गई, मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा मैं शुगर का मरीज हूं। मुझे हर दिन इंसुलिन लेना होता हैं, लेकिन जेल में मुझे इंसुलिन नहीं दिया गया। मेरी शुगर 300 तक पहुंच गई। पता नहीं ये मेरे शरीर के साथ क्या करना चाहते हैं।
सीएम केजरीवाल ने रोड शो के दौरान कहा मैं सोच रहा था मैं तो छोटा सा आदमी हूं और प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे जेल में क्यों डाला, क्योंकि वो दिल्ली का काम रोकना चाहते हैं। मेरा क्या कसूर है। मेरा यही कसूर है कि मैंने बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाए। मैं उनसे कहा (पीएम मोदी) मैंने दिल्ली में 500 स्कूल बनाए हैं आप पूरे देश में 5000 स्कूल बनवाइए।
सुनीता केजरीवाल ने जनता से कहा आप सभी के आशीर्वाद से मेरे पति और आपके प्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हमारे बीच में हैं। अगर आप चाहते हैं कि ये 2 June के बाद भी जेल ना जाएं तो आप सभी को झाड़ू का बटन दबाना है।