घरवापसी: पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने फिर थामा बीजेपी का दामन, शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में ली सदस्यता

  • दीपक जोशी फिर हुए बीजेपी में शामिल
  • शिवराज सिंह चौहान के सामने बुधनी में ली सदस्यता
  • चार दिन पहले कांग्रेस के लिए मांगे थे वोट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-07 11:59 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री रहे दीपक जोशी ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बुधनी विधानसभा के नांदनेर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बता दें कि पिछले साल 6 मई को उन्होंने कमलनाथ के सामने कांग्रेस ज्वांइन की थी। इसके बाद नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में वो देवास जिले की खातेगांव सीट से मैदान में उतरे थे। उन्हें इस चुनाव में 12542 वोटों से हार गए थे।

3 नवंबर को थी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा

भाजपा में शामिल होने से चार दिन पहले यानी 3 नवंबर को दीपक जोशी ने बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के समर्थन में जनसभा की थी। उन्होंने लोगों से कांग्रेस में वोट देने की अपील की थी।

लोकसभा चुनाव से पहले टल गई थी पार्टी में वापसी

इस साल लोकसभा चुनाव से पहले भी दीपक जोशी बीजेपी में शामिल होने वाले थे। यहां तक कि उनका भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में आकर शपथ ग्रहण करने का कार्यक्रम भी तय हो गया था। लेकिन अंतिम क्षणों में यह टल गया। कहा जाता है कि उस समय दीपक जोशी की बीजेपी में वापसी को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी।

Tags:    

Similar News