मध्य प्रदेश में रक्षा बंधन से पहले लाडली बहना को मिलेंगे उपहार

रक्षा बंधन से पहले लाडली बहना को मिलेंगे उपहार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-10 18:00 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में लाडली बहनों को हर माह एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। इसे बढ़ाकर तीन हजार किए जाने का राज्य सरकार ने वादा किया है। रक्षा बंधन के मौके पर राज्य सरकार की ओर से लाडली बहनों को उपहार दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में राज्य स्तरीय लाडली बहना सम्मेलन में एक हजार रुपये की राशि लगभग सवा करोड़ लाडली बहनों के खातों में अंतरित करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति है। योजना में प्रतिमाह उपलब्ध कराया जा रहा एक हजार रुपया केवल पैसा नहीं, बहन-बेटियों का सम्मान है।

बहन-बेटियों का आत्म-विश्वास और आत्म-सम्मान बढ़े, परिवार में उनका महत्व और समाज में उनका मान हो, इस उद्देश्य से ही यह योजना शुरू की गई है। योजना में बहनों को प्रतिमाह दी जा रही एक हजार रुपए की राशि को क्रमश: बढ़ाकर प्रतिमाह तीन हजार रुपए किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा, रक्षा बंधन के पर्व पर 27 अगस्त को पूरे प्रदेश की बहनों से संवाद के लिए विशेष कार्यक्रम होगा तथा बहनों को उपहार प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने राज्य स्तरीय सम्मेलन में पधारी लाडली बहनों का 'बढ़ेे चलो लाडली बहना' गीत के साथ फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित गीत के साथ कन्या-पूजन कर लाडली बहनों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री को लाडली बहना सेना की सदस्यों ने अपने हाथों से बनाई विशाल राखी भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने सिंगल क्लिक से प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख बहनों के अकाउंट में लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त के 1,209 करोड़ रूपए अंतरित किए।

मुख्यमंत्री चौहान ने एक लाख 81 हजार जनजातीय बहनों के अकाउंट में पोषण आहार के लिए आहार अनुदान योजना के 18 करोड़ 16 लाख रुपए सिंगल क्लिक से अंतरित किए। लाडली बहना योजना में पिछले दो महीनों में बहनों के खाते में 2 हजार 419 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की गई है। इसी प्रकार विशेष पिछड़ी बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को अब तक 1,391 करोड़ रुपए से अधिक का आहार अनुदान दिया गया है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News