गहलोत पायलट के बीच जारी घमासान - सामने आई भाजपा नेताओं की भी अंतर्कलह
सचिन पायलट राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा में सीएम पद की सबसे बड़ी दावेदार वसुंधरा राजे सिंधिया के कार्यकाल में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए गहलोत पर इसकी जांच नहीं करवाने का आरोप लगा रहे हैं। अब तो पायलट यह भी बोल रहे हैं कि अशोक गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं बल्कि वसुंधरा राजे हैं। जाहिर है कि सचिन पायलट एक साथ गहलोत और वसुंधरा दोनों को निशाना बना रहे हैं।
लेकिन कांग्रेस में मचे इस घमासान के बीच भाजपा में मुख्यमंत्री पद के एक और बड़े दावेदार एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बार-बार अपनी ही पार्टी को यह सलाह देते नजर आ रहे हैं कि सचिन पायलट जनाधार वाले नेता है और अगर वे भाजपा की रीति-नीति में विश्वास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता मानते हैं तो भाजपा को बांहे फैलाकर सचिन पायलट का पार्टी में स्वागत करना चाहिए। इस बयान के कई दिन बाद पत्रकारों द्वारा सचिन पायलट को दिए गए, उनके आमंत्रण के बारे में फिर से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए शेखावत ने फिर से यही दोहराया कि कोई सामथ्र्यवान आदमी जिसके साथ में हजारों लोग जुड़े हैं वो अगर भाजपा की नीति-रीति में विश्वास करते हुए, भाजपा के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करके पार्टी के साथ जुड़े तो पार्टी को बांहे पसारकर उनका स्वागत करना चाहिए।
दरअसल, राजस्थान में गुटों में बंटी भाजपा में नेताओं के बीच आपसी घमासान जारी है। पार्टी अध्यक्ष नड्डा की तमाम कोशिशों और कई बार सबकी बैठक करवाने के बावजूद यह घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में कांग्रेस के बीच जारी घमासान ने भाजपा में नेताओं के बीच जारी शीतयुद्ध को भी एक तरह से सामने ला ही दिया है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|