शिवराज सिंह चौहान की रैली को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • काले झण्डे दिखाने जा रहे 131 कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
  • पटवारी भर्ती घोटाला व महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया
  • सभी टमाटर की माला पहनने के साथ ही सिर पर पटवारी लिखी टोपी भी लगाए हुए थे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-20 11:30 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को काले झण्डे दिखाने जा रहे 131 कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिला कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस प्रभारी चौधरी गंभीर सिंह व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना के नेतृत्व में सभा स्थल की ओर आ रहे कांग्रेसियों के हुजुम को पुलिस ने अंबेडकर चौक के पास रोक लिया। इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी नोंक-झोंक हुई। पुलिस ने पानी की बौछार कर बलपूर्वक कांग्रेसियों को बसों में भरकर कण्डीपार स्थित अस्थाई जेल ले गई। इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री के आने के पहले कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने टमाटर, अदरक, मिर्ची की माला पहनकर प्रदर्शन किया। सभी टमाटर की माला पहनने के साथ ही सिर पर पटवारी लिखी टोपी भी लगाए हुए थे। पटवारी भर्ती घोटाला व महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के लिए कांग्रेस कार्यालय आने के दौरान पुलिस द्वारा कई कांग्रेसियों को छिंदवाड़ा चौक पर गिरफ्तार भी किया गया था।

Tags:    

Similar News