आरोप: कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राजनीतिक असहमति को दबाया था : भाजपा
- जांच एजेंसियों का दुरुपयोग
- विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप
- विरोधी आवाज को दबाने का आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस समेत देश के कई विरोधी दल केंद्र की भाजपा सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों के नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाती रहती है। विरोधी दलों का यह आरोप होता है कि ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग, केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं के विरोध और विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने के लिए कर रही है।
विपक्षी दलों के आरोपों पर भाजपा ने विपक्षी एकता की धुरी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए यह आरोप लगाया है कि कांग्रेस ब्रिटिश राज का अवशेष है और राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में कांग्रेस ने राजनीतिक असहमति को दबाने का काम किया था।
भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीर वाले पोस्टर को शेयर करते हुए कहा, "वे केवल दमन जानते थे, सुरक्षा नहीं!"
भाजपा ने पोस्टर में ब्रिटिशकाल के दौरान लाए गए डिफेंस ऑफ इंडिया एक्ट-1915 और आजादी के बाद इंदिरा गांधी के शासनकाल में लाए गए मीसा कानून, 1971 को एक जैसा बताते हुए यह आरोप लगाया है कि, "कांग्रेस ब्रिटिश राज का अवशेष है। राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राजनीतिक असहमति को दबाया।"
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|