लोकसभा चुनाव 2024: कंगना रनौत पर जमकर बरसे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह, कहा - जिन मंदिरों में जा रही, उन्हें साफ करना होगा

  • कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर बोला हमला
  • मंदिर को लेकर भाजपा प्रत्याशी पर कसा तंज
  • देव नीति पर भी कही ये बात

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-20 17:03 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में जारी लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। इस कड़ी में हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्या सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर निशाना साधा है। मंडी जिले के द्रंग में सोमवार को आयोजित एक जनसभा में विक्रमादित्य ने कंगना को खान-पान के मुद्दे पर जमकर घेरा है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि आज कंगना जिन भी मंदिरों में जा रही हैं, उन्हें जल्द ही साफ करना होगा। विक्रमादित्य ने कहा कि सोशल मीडिया पर कंगना के खान-पान से जुड़ी कई तरह की बाते सामने आ रही हैं। जो देव समाज और देव नीति के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।

विक्रमादित्य ने कंगना पर साधा निशाना 

चुनावी सभा में विक्रमादित्य ने कहा कि देव नीति के विपरीत कई तरह का हमला करके देव समाज को कलंकित करने की शिकायते की जा रही हैं। प्रदेश की देवभूमि पर रह रहे लोग देव नीति पर निष्ठा और विश्वास को सर्वोपरि मानते हैं। यह बात सहने योग्य नहीं है। विक्रमादित्य ने कहा कंगान हमारे परिवार पर निजी आरोप लगाने में जुटी हुई है। मेरे पिता को जनता के आर्शीवाद से 6 बार मुख्यमंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ। अगर कंगना में सहास हैं तो वह हमारे परिवार पर इल्जाम लगाने के बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुर्सी से हटाने पर टिप्पणी करें।

कांग्रेस नेता ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत टकोली, शिवा बदार, कटौला और भ्यूली में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांगना रनौत को आड़े हाथो लिया। विक्रमादित्य ने कहा कि चुनाव की तारीख नजदीक आते-आते कंगना का दिमागी संतुलन दिन ब दिन खराब हो रहा है। इसलिए अब उन्हें रेस्ट करने की सख्त जरूरत है। उन्हें जो डायलॉग बोलना था, वो बोल लिया है। चुनाव के लिए उनकी स्क्रिप्ट खत्म हो चुकी है। उन्होंने पैकअप करने का काम शुरू कर दिया है।

कंगना के पास विजन नहीं - विक्रमादित्य

सभा में विक्रमादित्य ने कहा कि वह चुनाव में जनता के सामने एक विजन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। मगर, कंगना रनौत के पास कोई विजन ही नहीं है। वह चुनाव में सिर्फ पीएम मोदी के नाम की माला जप रही है। कंगना पीएम मोदी को विष्णु और राम का अवतार बताकर जनता से वोट मांग रही हैं। मगर, कंगना कभी सांसद नहीं बन पाएगी। जनता अंधभक्ति पर नहीं काम पर यकीन करती हैं।

Tags:    

Similar News