बिहार विधानसभा: RJD की विधायक पर सदन में भड़के CM नीतीश कुमार, जातीय जनगणना पर हो रही थी चर्चा
- बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र का तीसरा दिन
- आरजेडी विधायक रेखा देवी पर भड़के सीएम नीतीश कुमार
- सीएम नीतीश ने कहा - महिला हो, कुछ नहीं जानती हो
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विवादों का शगूफा छोड़ दिया। बिहार विधानसभा में बुधवार को मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सीएम नीतीश कुमार आरजेडी की महिला विधायक रेखा देवी पर भड़क गए। उन्होंने भाषण देने के दौरान आरजेडी विधायक से कहा 'अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो।'
सीएम नीतीश ने आरजेडी पर साधा निशाना
सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा, "इन लोगों ने कभी कोई महिला को आगे बढ़ाया है। 2005 के बाद ही बढ़ाना शुरू किए हैं ना। इसीलिए कह रहे हैं, चुपचाप सुनो। हम तो सुनाएंगे अगर आप नहीं सुनेंगे तो ये आपकी गलती है।"
विधानसभा में नीतीश कुमार के भाषण के समय विपक्ष ने आरक्षण का मुद्दा उठा रहा था। इस बीच नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों के विधायकों से कई बार उनकी बात सुनने की अपील की थी।
इस दौरान जातीय जनगणना पर नीतीश कुमार ने कहा था कि मेरी इच्छा थी इसलिए हमने सभी पार्टियों को बुलाया था। बैठक के बाद सर्वे और जातिगत जनगणना कराई गई थी। जिसके आधार पर जानकारी प्राप्त हुई। भाषण के दौरान सीएम नीतीश विपक्षी दलों के विधायकों को समझा रहा थे कि यदि वह बैठकर उनकी बात को सुन लें तो सबको सही लगेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जब सर्वसम्मति से जातीय गणना हो गई और पिछड़ों की संख्या ज्यादा आई तो जो 50 फीसदी आरक्षण सीमा होती थी तो हम लोगों ने आरक्षण 75 फीसदी किया। 10 फीसदी केंद्र सरकार ने अपर कास्ट के लिए लागू किया था तो उसकी भी लागू किया। हम लोगों ने हर परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली।"