BRS first candidates list:119 विधानसभा सीट वाले तेलंगाना के लिए सीएम केसीआर ने जारी की 115 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

  • केसीआर ने तेलंगाना चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट
  • कुछ दिन बाद जारी होगा पार्टी मेनिफेस्टो
  • सीएम के बेटे को भी मिला पार्टी टिकट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-21 11:16 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे देखते हुए बीआरएस के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने सोमवार को आगामी विस चुनाव के लिए 115 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। केसीआर द्वारा जारी किए गए पहली लिस्ट में ज्यादातर ऐसे प्रत्याशी हैं जो पिछले चुनाव में भी  बीआरएस की ओर से चुनाव लड़े थे। पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों को लेकर ज्यादा फेरबदल नहीं किया है। इस लिस्ट में केवल सात प्रत्याशी बदले गए हैं। राज्य में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं। ऐसे में केसीआर अभी से ही 115 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करके चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। 

इस सीट से सीएम और उनके बेटे लड़ेंगे चुनाव

गौरतलब है कि सीएम केसीआर दो सीटों गजवेल (Gajwel) और कामारेड्डी (Kamareddy) से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। साथ ही, उनके बेटे केटीआर सिरसिला से चुनाव लड़ेंगे। वे पहले भी इसी सीट से विधायक हैं। उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के साथ सीएम केसीआर ने कहा कि हम 16 अक्टूबर को वारंगल में पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे। साथ ही, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो कोई पार्टी विरोधी गतिविधियों में पाया जाएगा, उसे तत्काल प्रभाव पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। 

तेलंगाना में पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते हुए केसीआर ने दावा किया है कि वे इस चुनाव में 95-105 सीटें जीतने जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम से हमारी दोस्ती जारी रहेगी। 

केसीआर के पार्टी की ओर से चेन्नूर (एससी) से बाल्का सुमन, बेल्लमपल्ली (एससी) से दुर्गम चिन्नैया, बोथ (एसटी) से अनिल जाधव, निर्मल से अल्लोला इंद्रकरण रेड्डी, मडहोल से गद्दीगारी विट्ठल रेड्डी, बांसवाड़ा से पोचारम श्रीनिवास रेड्डी, सिरपुर से कोनेरू कोनप्पा, आदिलाबाद से जोगु रमन्ना,  बोधन से मोहम्मद शकील आमिर, मंचेरिल से नदीपेल्ली दिवाकर राव, आसिफाबाद (एसटी) से कोवा लक्ष्मी, खानापुर (एसटी) से भुक्या जॉनसन राठौड़ नाइक चुनाव लड़ते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा निजामाबाद शहरी से बिगाला गणेश गुप्ता, बालकोंडा से वेमुला प्रशांत रेड्डी, जुक्कल (एससी) से हनमंत शिंदे, येल्लारेड्डी से जाजला सुरेंद्र, निजामाबाद ग्रामीण से गोवर्धन बाजीरेड्डी पार्टी की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। 

हालांकि, अभी 4 सीटों पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होना बाकी है। इस राज्य में कांग्रेस और  बीजेपी भी चुनावी तैयारियों में लगी हुई है। दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार इस राज्य का दौरा कर रहे हैं। हाल ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित किया था। जिसमें लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई थीं। बीजेपी से अमित शाह भी इस राज्य के सियासी समीकरण पर नजर बनाए हुए हैं। 

2018 के विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने टीआरएस (बीआरएस) ने 88 सीटें मिली थीं, वहीं, कांग्रेस के खाते में 19 सीटें आई थीं। इसके अलावा एआईएमआईएम को 7, टीडीपी को 2 और बीजेपी केवल 1 सीट पर जीत जीत मिली थीं। 





Tags:    

Similar News