जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: 'कांग्रेस के गलत फैसलों वजह से ही अनुच्छेद 370 लागू हुआ', जम्मू में कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम मोहन यादव

  • सीएम मोहन यादव ने जम्मू में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में की रैली
  • कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
  • राज्य में धारा 370 लागू होने के लिए ठहराया जिम्मेदार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-22 16:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने रविवार को जम्मू की सांबा विधानसभा सीट बीजेपी उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राज्य में 370 लागू होने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहाराया। उन्होंने कहा कि आजादी के समय कांग्रेस ने पंजाब का बंटवारा करने की गलती की थी। कांग्रेस के गलत फैसलों की वजह से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू हुआ।

सीएम डॉ. यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा, 'जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बह जाएंगी, आज वे जहां भी होंगे, देख रहे होंगे। वर्तमान में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।'

सीएम मोहन यादव ने ट्वीट, ''जम्मू-कश्मीर के घगवाल में आज सांबा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में आयोजित 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित किया। कांग्रेस के गलत निर्णयों ने राज्य को प्रगति पथ पर आगे नहीं बढ़ने दिया। आज जम्मू-कश्मीर नव ऊर्जा के साथ नवीन ऊँचाइयों को स्पर्श करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी प्रगति और समृद्धि के नए कीर्तिमान रचते जम्मू-कश्मीर की जनता ने तय कर लिया है कि वह प्रगति व विकास के साथ शांति, सुरक्षा और राष्ट्रवाद के लिए मतदान करेगी, कमल के फूल को अपना सम्पूर्ण आशीर्वाद देगी।''

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है उसके मद्देनजर आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी जम्मू-कश्मीर में अपने दम पर सरकार बनाएगी।

पाकिस्तान की भाषा बोल रहीं नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस

मुख्यमंत्री ने गठबंधन में चुनाव लड़ रही नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों दलों के लोग जो भाषा बोल रहे हैं, वही भाषा पाकिस्तान बोल रहा है। समझ में ही नहीं आ रहा है कि इनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन और कार्यालय नई दिल्ली में है या इस्लामाबाद में है।

Tags:    

Similar News