पानी पर सियासत: स्वाति मालीवाल ने सीएम हाउस के बाहर उड़ेला गंदा पानी, सीएम आतिशी को जल संकट सुधारने के लिए दी 15 दिनों की मोहलत

  • स्वाति मालीवाल ने सीएम हाउस के बाहर उड़ेला गंदा पानी
  • सीएम आतिशी को जल संकट सुधारने के लिए दी 15 दिनों की मोहलत
  • दिल्ली के घरों में सप्लाई किया जा रहा काला गंदा पानी- स्वाति

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-02 14:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अब खुलकर दिल्ली सरकार पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने शनिवार 2 नवंबर को सीएम आतिशी के सरकारी आवास के बाहर गंदे पानी से भरी बॉटल को उड़ेल दिया। उनका दावा है कि यह पानी दिल्ली में लोगों के घरों में स्पलाई किया जा रहा है। राज्यसभा सांसद ने दिल्ली में चल रहे जल संकट पर अपनी निराशा व्यक्त की और मुख्यमंत्री आतिशी को इस ठीक करने के लिए 15 दिनों की चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अगली बार दिल्ली में सप्लाई किए जा रहे गंदे पानी से भरा टैंकर लाकर सीएम आवास के बाहर छिड़काव किया जाएगा।

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,"सागरपुर, द्वारका के लोगों ने मुझे बुलाया था, वहां के हालात बहुत खराब हैं। मैं वहां एक घर में गई और देखा कि वहां नल में काला पानी सप्लाई हो रहा है। मैंने उस काले पानी को एक बोतल में भरा और मैं उस पानी को यहां मुख्यमंत्री साहिबा के आवास पर लेकर आईं। 2015 से हम सुनते आ रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा।"

उन्होंने सीएम आतिशी को दिल्ली में हो रहे जल संकट को सुधारने के लिए 15 दिनों की समय दिया है। उन्होंने कहा, "वो काला पानी जो आज मैं यहां लेकर आई हूं, क्या ये काला पानी दिल्ली की जनता पिएगी। मैंने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि यह तो बस एक नमूना है, अगर पंद्रह दिन के अंदर उन्होंने पूरी दिल्ली की पानी सप्लाई ठीक नहीं करी तो मैं ऐसे ही पानी से भरा एक पूरा टैंकर लेकर आऊंगी और यहां बहा दूंगी। फिलहाल मैं यह पानी उनके लिए छोड़कर जा रही हूं, वो चाहें तो इस पानी से नहाएं, या इस पानी को पिएं या अपने पापों की शुद्धि करें।"

सांसद स्वाति मालीवाल ने इसके बारे में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने वीडियो में बताया कि यह काला पानी वह आर्मी के रिटायर्ड अफसर के घर से लाई हैं। उन्होने सीएम आतिशी पर टिप्पणी करते हुए कहा, "दिवाली के मौके पर पूरे दिल्लीवासियों को सीधा घर के नलों से कोका कोला सप्लाई करवाने की सीएम आतिशी की कोई नई स्कीम है क्या?"

Tags:    

Similar News