एग्जिट पोल: मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार रिपीट होने के आसार, राजस्थान और छत्तीसगढ़ बदलाव मुमकिन नहीं, सामने आए पोल ऑफ पोल्स के आंकड़े

  • पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव
  • राजस्थान में रोटी पलट सियासत
  • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बरकार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-30 13:24 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर तमान समाचार एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल जारी किए जा रहे है । एग्जिट पोल में बताया जा रहा है कि किस राज्य में किस राजनैतिक दल की सरकार बन सकती है। हालांकि सभी ओपिनियन में सिर्फ अनुमान लगाया गया है। वास्तविक नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। लेकिन पांच राज्यों के आ रहे पोल में अलग अलग राज्यों में अलग अलग दल की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है, यहां हम आपको बताएंगे पोल्स ऑफ पोल्स यानी किस पोल में किस किसकी सरकार बनाई है , किस पार्टी को बढ़त मिली है।

पांच राज्यों में सबसे अधिक विधानसभा सीटों वाले मध्यप्रदेश में टीवी-9 पोल स्टार्ट में कांगेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है, वहीं जी न्यूज सीएनएक्स, जन की बात, रिप्ब्लिक पी मार्क , इंडिया टीवी सीएनएक्स ,इंडिया टुडे -एक्किस माय इंडिया में बीजेपी की सरकार बनती हुई सामने आ रही है।

 

 

 

200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान को लेकर जन की बात, टाइम्स नाउ ईटीजी, टीवी-9 पोल स्टार्ट इंडिया टीवी सीएनएक्स ,रिपब्लिक पी मार्क में बीजेपी की सरकार बनने के संकेत मिल रहे है। केवल आज तक एक्सिस माय इंडिया में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है।

तमाम एग्जिट पोल में 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। इंडिया टुडे -एक्सिस माय इंडिया, न्यूज -24 टुडेज चाणक्य, जन की बात, एबीपीप सी वोटर्स, टीवी-9 पोल स्टार्ट , रिपब्लिक पी मार्कस इंडिया टीवी सीएनएक्स ने कांग्रेस की सरकार बताी है। जबकि बीजेपी पीछे नजर आ रही है।

119 विधानसभा सीट वाले तेलंगाना में जन की बात, इंडिया टीवी सीएनएक्स,टीवी-9 भारतवर्ष. रिपब्लिक टीवी सभी पोल्स में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है, जबकि बीआरएस को पोल्स में नुकसान होते हुए दिखाया जा रहा है।

40 विधानसभा सीट वाले मिजोरम को लेकर जन की बात और इंडिया टीवी सीएनएक्स के पोल सामने आए है। जन की बात पोल में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) की सरकार बनती दिख रही है। वहीं इंडिया टीवी सीएनएक्स के पोल में हंग असेंबली का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

Tags:    

Similar News