आयकर: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा ऐलान, सभी मंत्रियों को खुद भरना होगा इनकम टैक्स

  • सीएम यादव की नई पहल से राज्य का पैसा बचेगा
  • पिछले 5 साल में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए का खर्च
  • इनकम टैक्स को लेकर सीएम का बड़ा ऐलान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-25 09:04 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रियों के इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सीएम समेत सभी मंत्री अब खुद अपना इनकम टैक्स भरेंगे। सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को इस बड़े फैसले का ऐलान किया है। आपको बता दें सीएम यादव की ये नई पहल है। क्योंकि इससे पहले मंत्रियों का आयकर राज्य सरकार जमा करती थी। सीएम डॉ यादव के इस फैसले से प्रदेश सरकार का पैसा बचेगा। साथ ही शासन पर कोई वित्तीय भार नहीं आएगा।

आपको बता दें साल 1972 में मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकार द्वारा भरने का नियम बना था। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने 52 साल बाद आयकर भरने के इस नियम को बदल दिया है। कैबिनेट में सभी मंत्रियों की सहमति से यह फैसला लिया गया। 

निजी न्यूज चैनल आज तक एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि साल 2023 से 2024 के लिए मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष सहित 35 जनप्रतिनिधियों का 79 लाख से ज्यादा का आयकर प्रदेश सरकार ने जमा किया था। पिछले पांच साल में मंत्रियों के आयकर पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए सरकार के व्यय हुए।  

Tags:    

Similar News