छत्तीसगढ़ कांग्रेस आपसी मनमुटाव दूरकर भाजपा में सेंधमारी की तैयारी में
कांग्रेस नेताओं की बुधवार को कृषि मंत्री रवींद्र चौबे के निवास पर बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और रविंद्र चौबे के अलावा कई और मंत्री भी मौजूद रहे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन हुआ साथ ही आगामी रणनीति पर विचार विमर्श हुआ।
लंबे अरसे से इस बात की चर्चा चल रही है कि भाजपा के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं और कांग्रेस राज्य में भाजपा को और कमजोर करने के लिए कई क्षेत्रीय नेताओं को अपने साथ जोड़ना भी चाहती है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी दावा किया है कि कांग्रेस के संपर्क में भाजपा के कई नेता हैं और आने वाले समय में भाजपा में बड़ा विस्फोट होगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राज्य में भाजपा के बड़े नेता और आदिवासी चेहरा नंद कुमार साय के कांग्रेस में आने के बाद राज्य के सियासी गणित में बदलाव आ रहा है। कांग्रेस को लगता है कि आने वाले समय में कई और भाजपाई उसके साथ जुड़ सकते हैं। यही कारण है कि भाजपा की ओर से अब दावे भी किए जाने लगे हैं। इसके साथ कांग्रेस आपसी खींच तान को कम करना चाहती है, यही कारण है कि एक तरफ जहां संभागीय सम्मेलन हुए, वहीं दूसरी ओर नेता एक साथ जुट रहे हैं। पिछले माह प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलाजा की बगैर पूर्व सूचना के हुई रायपुर यात्रा ने आपसी खींचतान के कयासों को पंख लगा दिए थे। उसके बाद से कांग्रेस की ओर से संभलने की कोशिश हो रही है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|