लोकसभा चुनाव 2024: बीएसपी चीफ मायावती का बीजेपी पर हमला, राशन के बदले वोट गरीबों का मजाक उड़ाना

  • गरीबी-पिछड़ापन दूर करने में विफल भाजपा
  • बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से बीजेपी को घेरा
  • थोड़ा मुफ्त राशन देकर भाजपा सरकार का उपकार नहीं कर रही-मायावती

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-16 05:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बीएसपी मुखिया ने कहा कि देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एण्ड कम्पनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं, जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है।

लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा/सरकार का उपकार नहीं बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिया गया टैक्स का ही धन है। अतः इसके बदले वोट माँगकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय। यह बात मैं हर जनसभा में कहती हूँ फिर भी भाजपा द्वारा प्रचारित ऐसे फेक वीडियो पर लोग ध्यान न दें। 

बसपा चीफ ने पोस्ट के जरिए बीजेपी सरकार को बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर घेरा है। मायावती ने लिखा कि भाजपा महंगाई से मुक्ति नहीं दिला पा रही है। राशन के बदले वोट गरीबों के साथ मजाक है। भाजपा गरीबी-पिछड़ापन दूर करने में विफल साबित हो रही है।

Tags:    

Similar News