नफरती बयान पर एक्शन की बात: बसपा चीफ मायावती ने नरसिंहानंद की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की

  • सभी धर्मों का बराबर आदर-सम्मान की गारण्टी
  • भारतीय संविधान में धर्मनिरपेक्षता
  • डासना देवी मन्दिर के महंत ने नफरती बयानबाजी की

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-06 07:14 GMT

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर गाजियाबाद जिले के डासना स्थित मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद पर निशाना साधा।

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने इसे लेकर रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि यूपी के गाजियाबाद में डासना देवी मन्दिर के महंत द्वारा इस्लाम मज़हब के खिलाफ फिर से नफरती बयानबाजी की गयी जिससे उस पूरे इलाके में तथा देश के कई हिस्सों में भी अशान्ति व तनाव की स्थिति उत्पन्न है। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ तो कार्रवाई की गयी किन्तु मूल दोषी भयमुक्त।

अपनी दूसरी पोस्ट में बीएसपी चीफ मायावती ने लिखा है जबकि भारतीय संविधान धर्मनिरपेक्षता अर्थात् सभी धर्मों का बराबर आदर-सम्मान की गारण्टी सुनिश्चित करता है। अतः केन्द्र व राज्य सरकारों की जिम्मेवारी है कि वे इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि देश में शान्ति रहे तथा विकास भी बाधित न हो।

Tags:    

Similar News