सियासत: राजस्थान में उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी ने तैयार किया प्लान 'ABCD', जानें पार्टी की रणनीति
राजस्थान में उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी ने तैयार किया प्लान 'ABCD'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों का नाम घोषित करने के बाद बीजेपी जल्द ही राजस्थान में भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है। बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे। जहां शाम 7 बजे से लेकर रात के तीन बजे तक प्रदेश की सियासत को लेकर चर्चाएं होती रहीं। इसी बीच बीजेपी का प्लान ABCD भी खूब चर्चा में है। बीजेपी आलाकमान द्वारा जयपुर में हुई मीटिंग के दौरान 200 सीटों वाले राजस्थान में उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने के लिए प्लान ABCD तैयार किया है।
जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान राजस्थान के 200 सीटों पर चर्चा हुई। इसके बाद इन विधानसभा सीटों को A,B,C और D कैटिगरी में बांट दिया गया। जिसमें A कैटिगरी में पार्टी के गढ़ वाले सीटों को शामिल किया गया है। वहीं, B कैटिगरी में उन सीटों को रखा गया है, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हैं। इसके अलावा जिन सीटों पर पार्टी ने बीते तीन चुनावों में एक ही बार जीत हासिल की है, उसे कैटिगरी C में रखा गया है। कैटिगरी D में पार्टी ने उन सीटों को शामिल किया है, जहां पार्टी पिछले तीन चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाई है।
बीजेपी अगले एक से दो दिनों में राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। माना जा रहा है बीजेपी पहली लिस्ट में लगभग 40 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा सकती है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश विस चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 17 अगस्त को जारी किया था। ऐसे में अब बीजेपी की कोशिश है कि जल्द से जल्द राजस्थान में भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएं, ताकि सभी उम्मीदवार अभी से ही अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए जुट सकें।
बुधवार को जयपुर में हुई लंबी मीटिंग के दौरान वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया, गजेंद्र सिंह शेखावत और राजेंद्रे सिंह सहित प्रदेश के कई अन्य नेता मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान में पार्टी द्वारा 40 सीटों पर सहमति बन चुकी है। बस अब नाम घोषित करना बाकी है।