लोकसभा चुनाव 2024: 'जिला कलेक्टर्स को खुल्लमखुल्ला धमकी दे रहे हैं अमित शाह...' नतीजे से पहले जयराम रमेश का बड़ा आरोप

  • कांग्रेस नेता ने अमित शाह पर लगाया बड़ा आरोप
  • 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग हुई संपन्न
  • 4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-01 14:02 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव संपन्न हो गया। इस बीच नतीजे से पहले कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जिला कलेक्टर को धमकी दे रहे हैं। हालांकि, अभी बीजेपी की ओर से जयराम रमेश के बयान पर कोई जवाब सामने नहीं आया है। 

बड़ा आरोप

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''निवर्तमान गृह मंत्री आज सुबह से जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर रहे हैं। अब तक 150 अफसरों से बात हो चुकी है। अफसरों को इस तरह से खुल्लमखुल्ला धमकाने की कोशिश निहायत ही शर्मनाक है एवं अस्वीकार्य है। याद रखिए कि लोकतंत्र जनादेश से चलता है, धमकियों से नहीं। जून 4 को जनादेश के अनुसार नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी सत्ता से बाहर होंगे एवं INDIA विजयी होगा। अफसरों को किसी प्रकार के दबाव में नहीं आना चाहिए व संविधान की रक्षा करनी चाहिए। वे निगरानी में हैं।''

गौरतलब है कि एक जून को अंतिम चरण चुनाव के लिए पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और चंडीगढ़ सहित देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग हुई।

बता दें कि, 16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया है। इसके बाद 19 अप्रैल को पहले चरण,  26 अप्रैल को दूसरे चरण, 7 मई को तीसरे चरण, 13 मई को चौथे चरण, 20 मई पांचवे चरण, 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें चरण के लिए वोटिंग हुई। 

Tags:    

Similar News