सचिवालय में आग: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सीएम आवास के नजदीक बंगले में लगी भीषण आग, इलाके में फैली दहशत
- मणिपुर में चल रही हिंसा के बीच बड़ा हादसा
- सीएम एन बीरेन सिंह के घर से दूर बंगले में लगी आग
- घटना से लोगों में फैली दहशत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर में हिंसा जारी है। इस बीच राजधानी इंफाल के ओल्ड लम्बुलैन स्थित सचिवालय परिसर में शनिवार को एक घर में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह घर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सरकारी आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित है। फिलहाल, इस खाली घर में आग लगने के कारणों के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि यह आग गोवा के पूर्व मुख्य सचिव दिवंगत थांगखोपाओ किपगेन के घर में लगी थी।
मुख्यमंत्री आवास के नजदीक घर में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व मुख्य सचिव के बंगले में जो आग लगी है वह कुकी इन कॉम्पलेक्स के बगल में बना है। दरअसल, यह घर इंफाल के बाबूपारा में मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के सरकारी बंगले के सामने स्थित है। पुलिस ने बताया कि मणिपुर में जारी हिंसा के बाद से ही घर में रह रहे लोगों ने बंगाल खाली कर दिया था।
घर की बात करें तो इसकी छत लकड़ी और गैल्वनाइज्ड टिन से बनाई गई थी। माना जा रहा है कि इस वजह से घर में आग की लपटें तेजी से फैल गई थी। घर में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए थौबल जिले से अतिरिक्त अग्निशमन विभाग से दमकलें बुलाई गई थी। इसके बाद दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया।
STORY | Major fire breaks out near Manipur CM's bungalowREAD: https://t.co/YYzrooXlSVVIDEO: (Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/BOapiMRse3
— Press Trust of India (@PTI_News) June 15, 2024
काफी दिनों से खाली था घर
इस घटना को लेकर मणिपुर अग्निशमन विभाग का कहना है कि लगभग एक साल से यह घर वीरान पड़ा हुआ था। इस वजह से आग को बुझाने में काफी समय लगा गया था। बता दें, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर 10 जून को कांगपोकपी जिले में हमला किया गया था। इस पर सुरक्षाबलों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई किया था।