विधानसभा चुनाव 2023: चुनावी नतीजों से पहले ग्वालियर पहुंचकर जेपी नड्डा ने शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा के साथ की बैठक
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ग्वालियर पहुंचे
- भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा
- ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा के साथ बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्वालियर क्षेत्र के कद्दावर नेता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की।
शिवराज सिंह चौहान जहां राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा भी सीएम पद की रेस में हैं और यही वजह है कि ग्वालियर में इन तीनों नेताओं की जेपी नड्डा के साथ मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
मध्य प्रदेश सहित पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं। रविवार को यह साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है। हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़ों से भाजपा मध्य प्रदेश को लेकर काफी उत्साहित है और इसी के साथ राज्य में सरकार बनाने और मुख्यमंत्री बनने को लेकर हलचल भी तेज हो गई है।
रविवार को चुनावी नतीजे आने से पहले शुक्रवार को जेपी नड्डा ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका स्वागत किया। बाद में नड्डा ने तीनों नेताओं के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की। बताया जा रहा है कि नड्डा दो दिवसीय यात्रा पर मध्य प्रदेश पहुंचे हैं और उनका दतिया में पीतांबरा मां के दर्शन और पूजन करने का भी कार्यक्रम तय है।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|