लोकसभा चुनाव- दूसरा चरण: मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 80 प्रत्याशी, मतदाता एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा
- खजुराहो सहित बुंदेलखंड की 3 सीटों पर चुनाव
- विंध्य की 2 तथा नर्मदापुरम में मतदान आज
- दूसरे चरण में मतदाता एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा
चुनाव डेस्क, जबलपुर। खजुराहो सहित बुंदेलखंड की 3 और विंध्य की 2 तथा नर्मदापुरम संसदीय सीट के लिए आज (शुक्रवार को) मतदान होगा। इन 6 लोकसभा क्षेत्रों के एक करोड़ 11 लाख से अधिक मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। दूसरे चरण में शामिल खजुराहो (छतरपुर-कटनी), टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा तथा नर्मदापुरम (होशंगाबाद-नरसिंहपुर) लोकसभा क्षेत्रों के 13 हजार से अधिक मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इन 6 सीटों से कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें एक केन्द्रीय मंत्री सहित चार सांसद भी शामिल हैं।
खजुराहो छोड़ शेष पांचों सीटों पर मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ दल भाजपा तथा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच है। खजुराहो सीट जहां से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा मौजूदा सांसद वीडी शर्मा चुनाव मैदान में हैं, वहां पर ‘इंडिया’ गठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती मीरा यादव (सपा) का नामांकन पत्र रद्द होने के बाद विपक्ष ने फॉरवर्ड ब्लॉक के आर.बी. प्रजापति को समर्थन दिया है।
प्रत्याशी सतना तो मतदाता खजुराहो में ज्यादा
सीट प्रत्याशी कुल मतदाता पुरूष महिला थर्ड जेंडर मतदान केन्द्र
नर्मदापुरम 12 18,55,692 09,58,653 08,96,986 53 2203
खजुराहो 14 19,97,483 10,47,668 09,49,783 32 2293
दमोह 14 19,22,020 10,07,149 09,14,853 18 2614
टीकमगढ़ 07 18,17,760 09,53,515 08,64,215 30 2077
सतना 19 17,07,071 08,91,307 08,12,187 06 1950
रीवा 14 18,52,126 09,66936 08,85176 -- 2014