राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद: 6 नये सदस्यों ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली, पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का कराया परिचय

  • राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने दिलाई शपथ
  • राष्ट्रपति अभिभाषण के उच्च सदन की कार्यवाही शुरू हुई
  • कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-27 12:01 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा के छह नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज गुरूवार 27 जून को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलवाई।

आपको बता दें 18 वीं लोकसभा के गठन के बाद बुलाये गये पहले संसद सत्र के चौथे दिन आज दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ। राष्ट्रपति अभिभाषण के उच्च सदन की कार्यवाही शुरू हुई। पहली बार शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही में सभापति जगदीप धनखड़ ने नवनिर्वाचित 6 सदस्यों को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी।

शपथ लेने वाले राज्यसभा सांसदों में झारखंड से झारखंड मुक्ति मोर्चा के डॉ सरफराज अहमद,बिहार से भारतीय जनता पार्टी के अखिलेश प्रसाद सिंह ,भाजपा के प्रदीप कुमार वर्मा, मध्य प्रदेश से भाजपा के बंशीलाल गुर्जर, माया नरोलिया और बालयोगी उमेशनाथ शामिल थे।

इसके बाद सभापति ने तीसरी बार प्रधानमंत्री निर्वाचित नरेन्द्र मोदी का सदन में परिचय कराया। बाद में पीएम मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का राज्यसभा सदन से परिचय कराया। सभापति धनखड़ ने सदन को जानकारी दी कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ सदस्य राज्यसभा में सदन के नेता होंगे। उच्च सदन के प्रमुख धनखड़ ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

Tags:    

Similar News