वट सावित्री पूजा: वट सावित्री व्रत पर महिलाओं ने की बरगद के वृक्ष की पूजा-अर्चना
- महिलाओं ने रखा वट सावित्री व्रत
- बरगद के वृक्ष की पूजा-अर्चना की
डिजिटल डेस्क, पन्ना। हिन्दू धर्म में सालभर के प्रत्येक माह में कोई न कोई व्रत रहते हैं। इसी में से एक व्रत वट सावित्री जिसे बुंदेलखण्ड में बराबरसात के नाम से भी जाना जाता है। गुरूवार को इस व्रत पर महिलाओं ने सुबह से ही तैयार होकर थाली में विभिन्न पूजन सामग्री सजाकर अपने आसपास के मंदिरों तथा वहां लगे वटवृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना की तथा अखण्ड सौभाग्यवती होने का आर्शीवाद भगवान से मांगा। शहर के विभिन्न वटवृक्षों के नीचे आज महिलाओं की भीड देखी गई। वहीं पन्ना सहित बुंदेलखण्ड में प्रसिद्ध भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर में लगे वटवृक्ष के नीचे भी पूजा करने के लिए महिलायें काफी संख्या में पहुंची और सभी ने भगवान के दर्शन कर वटवृक्ष के नीचे पूजा की। इस दौरान महिलाओं द्वारा बरगद के पेड के चारों ओर सूत बांधकर पूजा-अर्चना की।