राष्ट्रीय: पटना में जलजमाव से बढ़ी परेशानी, जल निकासी का काम शुरू

बिहार की राजधानी पटना में जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इधर, गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद नदी का पानी मरीन ड्राइव के नजदीक पहुंच गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-13 06:54 GMT

पटना, 13 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इधर, गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद नदी का पानी मरीन ड्राइव के नजदीक पहुंच गया है।

जल निकासी को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।

नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अब राजधानी के पाटलिपुत्र कॉलोनी, गोसाई टोला, नेहरू नगर सहित कई अन्य इलाकों से जल निकासी को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। नगर निगम द्वारा नालों की सफाई एवं उड़ाही का काम किया जाता है तथा बिहार शहरी आधारभूत अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा पंप के माध्यम से पानी को निकालने का कार्य शुरू किया गया है।

पाटलिपुत्र, नेहरू नगर एवं गोसाई टोला क्षेत्र में जल निकासी के लिए उच्च क्षमता के दो अतिरिक्त ट्रॉली माउन्टेड पम्प लगाकर निकासी कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसके अलावा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को नोट्रेडम एकेडमी स्कूल के पास दो अतिरिक्त पम्प लगा कर पानी निकालने का भी निर्देश दिया गया है।

गंगा नदी के रिसाव को कम करने के लिए पाटलिपुत्र स्लुईस गेट बंद कर दिया गया है। गोसाई टोला में भविष्य में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए स्टैण्ड बाई पम्प की भी उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।

बताया गया है कि आनंदपुरी नाला को अतिक्रमण मुक्त रखने का काम तथा पुनः सफाई कार्य भी कराया जाएगा। जल निकासी को लेकर उच्च क्षमता के 20 पंप किराए पर रखे जाएंगे जिससे पटना शहर के सभी क्षेत्रों से त्वरित जल निकासी हो सके। जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

इधर गंगा नदी, गंगा पथ के पास पहुंच गई है। इसके अलावा सभी घाट पानी में डूब गए हैं। आसपास के लोग डरे सहमे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News