राजनीति: नीतीश ने मंत्रिमंडल विस्तार से साधे जातीय समीकरण, सवर्ण, दलित को मिली तवज्जो

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इस विस्तार से सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव के पहले न केवल जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की है बल्कि भाजपा और जदयू ने 'मिशन 40' को भी गति देने का ख्याल रखा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-15 16:01 GMT

पटना, 15 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इस विस्तार से सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव के पहले न केवल जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की है बल्कि भाजपा और जदयू ने 'मिशन 40' को भी गति देने का ख्याल रखा।

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें है और एनडीए ने सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य तय किया है। शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री रहीं रेणु देवी, मंगल पांडेय, अशोक चौधरी समेत 21 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

नए मंत्रियों में भाजपा कोटे से 12 और जदयू कोटे से 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया। नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल मंत्रियों पर गौर करें तो इस विस्तार में आगामी चुनावों को ध्यान में रखा गया है। इस विस्तार में सवर्ण और दलितों को तवज्जो दी गई है।

मंत्रिमंडल के इस विस्तार में छह सवर्णों और छह दलितों को जगह मिली है। हालांकि, देखा जाए तो नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने वाले नए मंत्रियों के चयन में जातीय समीकरण का खास ख्याल रखा गया है।

शपथ लेने वाले 21 मंत्रियों में 6 सवर्ण, 6 दलित, 4 अति पिछड़ा, 4 पिछड़ा और एक मुस्लिम चेहरा शामिल है।

मंत्री बने मंगल पांडेय, नीतीश मिश्रा, नीरज कुमार बबलू, नीतीन नबीन, संतोष सिंह और लेसी सिंह सवर्ण वर्ग से आते हैं। जबकि, जनक राम, कृष्णनंदन पासवान, महेश्वर हजारी, सुनील कुमार, रत्नेश सदा और अशोक चौधरी दलित समाज से आते हैं। नए मंत्रियों में महिलाओं को भी तरजीह दी गई है। रेणु देवी, शीला मंडल और लेसी सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News