छत्तीसगढ़ में आप के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दिया
रायपुर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए मंगलवार का दिन अच्छा नहीं रहा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आप के प्रदेश अध्यक्ष कमल हुपेंडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके साथ ही कोरबा से चुनाव लड़ने लड़ चुकेे विशाल केलकर ने भी पार्टी छोड़ दी है।
रायपुर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए मंगलवार का दिन अच्छा नहीं रहा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आप के प्रदेश अध्यक्ष कमल हुपेंडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके साथ ही कोरबा से चुनाव लड़ने लड़ चुकेे विशाल केलकर ने भी पार्टी छोड़ दी है।
आप के प्रदेश अध्यक्ष हुपेंडी सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे और आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में नतीजे अच्छे नहीं रहे और पार्टी का वोट प्रतिशत भी कम हुआ है। उन्होंने आप के इंडिया गठबंधन में शामिल होने को पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह बताया, क्योंकि आप ने छत्तीसगढ़ में अकेले ही चुनाव लड़ा था।
--आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|