बॉलीवुड: खूबसूरत अंदाज में दिसंबर का स्वागत करते नजर आए 'वनवास' के सितारे उत्कर्ष और सिमरत

‘गदर-2’ फेम उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर साल के आखिरी महीने और अपनी अपकमिंग ‘वनवास’ की रिलीज को लेकर खासा उत्साहित हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों दिसंबर का खुश अंदाजी में स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-02 08:38 GMT

मुंबई, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘गदर-2’ फेम उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर साल के आखिरी महीने और अपनी अपकमिंग ‘वनवास’ की रिलीज को लेकर खासा उत्साहित हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों दिसंबर का खुश अंदाजी में स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर ‘वनवास’ की को-एक्टर सिमरत कौर के साथ वीडियो शेयर कर उत्कर्ष शर्मा ने कैप्शन में लिखा, “हम दिसंबर का स्वागत कर रहे हैं, वनवास रिलीज होने में बस 19 दिन बचे हैं।“ वीडियो में उत्कर्ष और सिमरत खूबसूरत वादियों में आनंद के पल बिताते नजर आए।

ऑनस्क्रीन तारा सिंह यानी सनी देओल के बेटे उत्कर्ष शर्मा अपकमिंग फिल्म 'वनवास' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म के सिनेमाघरों में आने में मात्र 19 दिन रह गए हैं। ऐसे में अभिनेता ने लेटेस्ट पोस्ट के साथ अपनी उत्सुकता जाहिर की है। हाल ही में ‘वनवास’ का नया गाना ‘बंधन’ रिलीज हुआ है। गाने को म्यूजिक वीडियो को ‘वनवास’ के लीड एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

'बंधन' गाने को विशाल मिश्रा, पलक मुच्छल और मिथुन ने गाया और मिथुन ने ही कंपोज भी किया । ‘बंधन’ के खूबसूरत बोल को सईद कादरी ने लिखा है। ‘वनवास’ का टीजर 29 अक्टूबर को आउट हुआ था। परिवार, सम्मान, रोमांस और मनोरंजन के साथ एक शानदार कहानी की झलक सामने आई है। फिल्म का निर्देशन ‘गदर’, ‘गदर 2’ फेम अनिल शर्मा ने किया है।

खास बात है कि निर्देशन के साथ ही ‘वनवास’ का निर्माण और लेखन भी उन्होंने ही किया है। ‘वनवास’ 20 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है। जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म 'वनवास' में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा के साथ खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा, अश्विनी कालसेकर जैसे मंझे हुए सितारे नजर आएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News