राजनीति: दिल्ली बेसमेंट हादसे में जान गंवाने वाली तान्या की भाभी बोलीं, बहुत प्रतिभाशाली थी पक्का आईएएस बनती

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई। तीनों लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे। जब अचानक बेसमेंट में पानी भरने लगा, भगदड़ मची और वो बाहर नहीं निकल पाए। तीन में से एक तान्या भी थी। परिवार अब भी इस हकीकत को स्वीकार नहीं कर पा रहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-29 07:38 GMT

29 जुलाई बिहार, (आईएएनएस)। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई। तीनों लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे। जब अचानक बेसमेंट में पानी भरने लगा, भगदड़ मची और वो बाहर नहीं निकल पाए। तीन में से एक तान्या भी थी। परिवार अब भी इस हकीकत को स्वीकार नहीं कर पा रहा है।

भाभी रेणु ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सबको तान्या से उम्मीद बहुत थी। रेणु ने बताया कि शाम को तान्या लाइब्रेरी गई थी। इस महीने उसका जन्मदिन था और तभी बात हुई थी। तान्या बहुत प्रतिभाशाली थी...अगर हादसा नहीं होता तो वह आगे आईएएस बनती।

हादसे के बारे में उन्होंने कहा, हमें पता चला कि अचानक पानी आ गया है, जिससे बच्चों में घबराहट फैल गई। केवल एक ही निकास था। लेकिन वह बिजली से खुलता था। चूंकि, उस वक्त बिजली नहीं आ रही थी। इसलिए वह बाहर नहीं निकल पाए।

तान्या प्रतिभाशाली थी और दिल्ली में ग्रैजुएशन करने के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी का फैसला लिया था। तान्या की भाभी ने बताया कि उसने तेलंगाना में रहकर ही प्रारंभिक शिक्षा हासिल की थी। स्नातक करने के लिए उसने दिल्ली में दाखिला लिया। स्नातक की पढ़ाई के दौरान, उसका झुकाव आईएएस की ओर गया और वह यूपीएससी(सिविल सर्विस) की तैयारी करने लगी। राजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान में उसकी पढ़ाई चल रही थी।

मेधावी तान्या के असमय जाने से परिवार गमजदा है। उसके हर एक्शन को याद कर रहा है। रेणु ने बताया कि तान्या पढ़ने में बहुत तेज थी। उसका बर्ताव बहुत शालीन था। किसी के प्रति उसके मन में कोई नफरत नहीं थी, उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहती थी। तान्या से निजी तौर पर मुलाकात हाल में हुए एक शादी समारोह में हुई थी। वह घर की सबसे होनहार बेटी थी, वह आगे जरूर आईएएस बनती। लेकिन, बीच में यह हादसा हो गया।

--आईएएनएस

डीकेएम/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News