राजनीति: हिंदुओं के प्रति कांग्रेस की हिंसक मानसिकता निंदनीय महंत राजूदास

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सनातन विरोधी बयान को लेकर हनुमानगढ़ी महंत राजूदास ने पार्टी को घेरा है। उन्होंने हिंदुओं के प्रति कांग्रेस की मानसिकता को हिंसक करार दिया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-10 16:02 GMT

अयोध्या, 10 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सनातन विरोधी बयान को लेकर हनुमानगढ़ी महंत राजूदास ने पार्टी को घेरा है। उन्होंने हिंदुओं के प्रति कांग्रेस की मानसिकता को हिंसक करार दिया है।

महंत राजूदास ने कहा, "दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता हिंदुओं के खिलाफ हिंसक होती चली जा रही है। जिस प्रकार के बयान दिए जा रहे हैं कि हिंदू हिंसक हैं, राम मंदिर मूवमेंट को हमने हरा दिया और अब कर्नाटक में रामनगर का नाम बदलने की तैयारी भी जा रही है। कांग्रेस पार्टी द्वारा सनातन पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। हिंदू के प्रति कांग्रेस की मानसिकता हिंसक होना बहुत ही दुखद और निंदनीय है। ऐसे लोगों से सनातनियों को सावधान होने की जरूरत है।"

दरअसल, राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वह 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा, नफरत, नफरत, नफरत, असत्य, असत्य, असत्य करते रहते हैं। ये हिंदू हैं ही नहीं। आप हिंदू हो ही नहीं सकते। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए। सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए।

बता दें कि बयान के बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है। आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है। मैंने भाजपा को हिंसक कहा। भाजपा पूरा हिंदू समाज नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News