राजनीति: मुख्यमंत्री धामी ने भारी बारिश से प्रभावित खटीमा का किया निरीक्षण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा में भारी बारिश से हुए जलभराव का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-09 16:32 GMT

खटीमा, 9 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा में भारी बारिश से हुए जलभराव का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

उन्होंने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को सभी प्रकार के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा प्रभावितों के रहने-खाने व दवाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही फसलों की क्षति का आकलन करते हुए पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा वितरित करने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बाढ़, जल भराव प्रभावित क्षेत्र आमऊं वार्ड नं 7, पूर्णागिरी कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका खटीमा को जलभराव क्षेत्रों को सही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा को रोका नहीं जा सकता। लेकिन, प्रभावों को कम करना हम सबका दायित्व है। इसके लिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में निगरानी बनाएं रखें और निरंतर मॉनिटरिंग करें। किसी भी क्षेत्र से सूचना प्राप्त होते ही तत्काल टीम को भेजकर यथासंभव राहत बचाव कार्य शुरू करें। आवश्यकता पड़ने पर राहत शिविरों का संचालन हो।

उन्होंने चकरपुर क्षेत्र और वनखंडी महादेव मंदिर परिसर से संचालित अस्थायी राहत शिविर का निरीक्षण किया। राहत शिविर में विस्थापित लोगों से बात करके जलभराव से हुए नुकसान व उत्पन्न समस्याओं के निस्तारण के निर्देश मौके पर अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने राहत शिविर में मौजूद लोगों को भोजन वितरित किया तथा उन्हें मिल रहे भोजन के गुणवत्ता की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने बताया कि राहत कैंप लगाए गए हैं। प्रभावितों को पका हुआ भोजन व पानी आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। फूड पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News