राजनीति: हाथरस घटना के हर पहलू की होगी जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई संजय निषाद
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में योगी सरकार के मंत्री पहुंचकर अक्सर सरकारी कामकाज का जायजा लेने पहुंचते रहते हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद सोमवार को इटावा पहुंचे।
इटावा, 8 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में योगी सरकार के मंत्री पहुंचकर अक्सर सरकारी कामकाज का जायजा लेने पहुंचते रहते हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद सोमवार को इटावा पहुंचे।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने कहा कि सरकार की तरफ से मछली पालन को लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां मिलती हैं, उन कमियों को दूर करने के आदेश भी दिए जाते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का मैं धन्यवाद करता हूं, खासतौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का, जिन्होंने मत्स्य विभाग को अलग बनाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मछली पालने वाले लोगों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत उनको मछली पालन करने पर सब्सिडी भी दी जा रही है। हम लोगों का यही मकसद है कि सभी को रोजगार मिले। हम लोग उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं।
हाथरस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि हर पहलू से मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। जांच में अगर कोई व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|