अपराध: पानीपत भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के ट्रांसफार्मर में लगी भयंकर आग

पानीपत में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सिवाह गांव के पास भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात स्टाफ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को आग की सूचना दी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-28 08:36 GMT

पानीपत, 28 मार्च (आईएएनएस)। पानीपत में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सिवाह गांव के पास भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात स्टाफ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को आग की सूचना दी।

सूचना मिलते ही विभाग बीबीएमडब्लू के नजदीक सेक्टर 25 स्थित फायर स्टेशन से संपर्क किया और आग बुझाने के लिए गाड़ी मंगवाई। आग ज्यादा होने की वजह थर्मल, एनएफएल और रिफाइनरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई।

दमकल कर्मचारी अमित ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हे करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके तुरंत बाद दमकल विभाग की गाड़ियां भेज दी गई थीं।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 3 फायर स्टेशनों एनएफएल थर्मल, और रिफानरी से गाड़ियां मंगवाई गई थी।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए करीब 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 30 से 40 कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिसके चलते करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी।

बताया जा रहा है कि आग 150 एमवीए के दो ट्रांसफार्मरों में लगी थी।

कर्मचारियों का कहना है कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो अन्य फैल सकती थी और अगर ऐसा होता तो पूरे शहर की बिजली कट सकती थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News